उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 28 वर्षीय एक कैब चालक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
उसने बताया कि शास्त्री पार्क निवासी जौहर अब्बास को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चाकू के घाव थे। उसने बताया कि इस मामले के आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।