दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में आज 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी आज खत्म हो जाएगी। दिल्ली की ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली सब्सिडी बढ़ाने का मंत्रिमंडल का फैसला उपराज्यपाल के समक्ष लंबित है।
आतिशी ने कहा कि बिजली सब्सिडी के मुद्दे पर पांच मिनट चर्चा करने के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल वी. के. सक्सेना से मिलने का समय मांगा था, उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए बजट आवंटित किया है, जब तक उपराज्यपाल इससे जुड़ी फाइल नहीं लौटाते तब तक राशि जारी नहीं की जा सकती।