दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। इसी सप्ताह मेयर चुनाव के लिए नामांकन की तारीखों को लेकर अधिसूचना जारी हो जाएगी। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है। पार्टी की पार्षद शैली ओबरॉय मेयर हैं। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी इस बार भी मेयर चुनाव में उन्हें दोबारा मौका देगी।
दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव हर नए वित्तीय वर्ष में होता है। मेयर का पिछला चुनाव 22 फरवरी को हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय ने जीत हासिल की थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए फिर से मेयर चुनाव होगा। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शैली के दोबारा उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि यह पार्टी तय करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि अब मौजूदा मेयर ही नई तारीख तय करेंगी, उसे एलजी से मंजूरी की जरूरत नहीं है। संभावित 26 अप्रैल को ही मेयर और डिप्टी मेयर दोनों के चुनाव होंगे। वहीं, स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव का मसला कोर्ट में है जिस पर 24 अप्रैल को सुनवाई होनी है। कोर्ट के निर्णय के बाद ही इस पर फैसला होगा। निगम में आप के 134, भाजपा के 104 और कांग्रेस के नौ पार्षद हैं।