Wrestlers Protest लगातार कई हफ्तों से सुर्खियों में है। ताजा घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने के लिए सरकार को एक अनुरोध भेज रही है। पुलिस के अनुसार, सरकार की मंजूरी के बाद पहलवानों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी वापस ले ली जाएगी।
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन के पहलवानों ने प्रदर्शन किया था। उसी दिन दंगा और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कुश्ती की दुनिया में सबसे बड़ी संस्था UWW ने इस मामले में चिंता जताते हुए बृजभूषण के खिलाफ एक्शन की बात कही थी।
इससे पहले बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने की रिपोर्ट सामने आई। इसमें लगाए गए आरोपों पर पहलवान साक्षी मलिक ने कहा,चार्जशीट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बृजभूषण सिंह दोषी है, लेकिन हमारे वकील ने एक आवेदन दायर किया है ताकि वह जल्द से जल्द आरोप पत्र की प्रति हासिल कर सकें।
उन्होंने कहा, बृजभूषण पर लगे आरोपों को कानूनी नजरों से परखा जाएगा। बकौल साक्षी मलिक, “हम पहले देखेंगे कि जो वादे किए गए थे वो पूरे होते हैं या नहीं उसके बाद हम अगला कदम उठाएंगे। हम इंतजार कर रहे हैं।”