दिल्ली- नोएडा के कई स्कूलों के बाद अब लखनऊ के स्कूल में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी की सूचना के बाद पुलिस उन स्कूलों में पहुंची है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। लखनऊ के वृंदावन इलाके में एमिटी स्कूल से बच्चों को बाहर निकालकर सुरक्षित घर भेज दिया गया है।
नोएडा के डीपीएस स्कूल को पूरी तरीके से खाली कर लिया गया है। सभी बच्चों को उनके पेरेंट्स के साथ घर वापस भेजा जा चुका है और बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम अपनी जांच कर रहे हैं। सबसे पहले जांच की शुरुआत प्रिंसिपल रूम से हुई। इसके बाद सभी क्लास और स्कूल कैंपस में डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड जांच कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से बाहर निकाल लिया था। बाहर पहुंचे पेरेंट्स को बच्चों को हैंडोवर किया गया।
नोएडा के सेक्टर 30 में डीपीएस स्कूल में बुधवार सुबह से ही हड़कंप मचा हुआ है। स्कूल को मिले एक ईमेल में बम होने की सूचना दी गई और बताया गया कि सिलसिलेवार तरीके से बम विस्फोट होंगे। इसके बाद स्कूल की तरफ से सभी पेरेंट्स को एक मैसेज भेज कर तत्काल बच्चों की छुट्टी कर दी गई और उन्हें उनके परिजनों के साथ वापस भेज दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है।