लुधियाना। गांव आलमगीर के रहने वाले व्यक्ति की दोस्त से पैसों के लेन-देन को लेकर बहस हो गई। फिर शराब के नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। उसका गला घोंटकर शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए खेतों में फैंक दिया। जब पुलिस को शव मिला तो उसकी पहचान मृतक जूसे बहादुर के रूप में हुई। पुलिस ने इस में जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक के दोस्त शंकर बहादुर ने उसकी हत्या की है जिसके बाद थाना डेहलों की पुलिस ने आरोपी शंकर बहादुर को काबू कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
एस.एच.ओ. परमदीप सिंह ने बताया कि मृतक जूसे बहादूर गांव आलमगीर इलाके में रात को चौकीदारी करता था और इलाके में ही किराए के मकान में रहता था।5 दिन से वह लापता चल रहा था। गांव जाकर पता किया तो लोगों ने बताया कि वह 4 दिन से घर नहीं आया। फिर 5 दिनों बाद पुलिस को गांव जरखड़ के खेतों में एक गली-सड़ी लाश मिली थी। बाद में पता चला कि शव जूसे बहादुर का है।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखा और इसकी जांच शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि जूसे बहादुर के साथ उसका दोस्त शंकर भी रह रहा था। वह भी चौकीदारी का काम करता था। लापता होने से पहले दोनों का पैसों को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी शंकर को मॉडल टाऊन इलाके से काबू कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला कि शंकर ने ही जूसे की हत्या की थी। उसने बताया कि विवाद के बाद उन्होंने इकट्ठे शराब पी थी। इसके बाद वे गांव जरखड़ में लकड़ी काटने के लिए गए थे जहां पर शंकर ने पहले डंडे से उससे मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर शव को खेतों में फैंक दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत पेश किया गया जहां अदालत ने उसे पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।