वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को भाजपा की मध्यप्रदेश इकाई के प्रमुख वी.डी. शर्मा पर निशाना साधते हुए ‘‘नपुंसकता’’ का तंज कसा तो शर्मा ने सिंह पर उनकी ‘‘अस्वीकार्य’’ के लिए पलटवार किया।
सिंह ने शर्मा के खिलाफ यह टिप्पणी एक पत्रकार वार्ता के दौरान की, जब एक पत्रकार ने उनसे यह कहते हुए प्रतिक्रिया मांगी कि शर्मा ने दावा किया है कि ‘वह (सिंह) आतंकवादियों के समर्थक हैं।’
कांग्रेस नेता ने जवाब दिया, ‘‘केंद्र, राज्य और नगर निगम तथा स्थानीय निकायों के स्तर पर ‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार होने के बावजूद, अगर वह (शर्मा) मुझे आतंकवादियों का सहयोगी कहते हैं, लेकिन फिर भी मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो मैं उनकी ‘नपुंसकता’ से निराश हूं।’’
शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंह न केवल आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, बल्कि तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को उनके अधिकारों से वंचित करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
सिंह की को ‘‘अस्वीकार्य’’ बताते हुए शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैं आपके तुष्टीकरण के प्रयासों पर आपकी मर्दानगी को चुनौती देता हूं। मैं ऐसे उथले और घटिया शब्दों का इस्तेमाल नहीं करूंगा।’’ खजुराहो लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले शर्मा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और दिग्विजय सिंह अब भी तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल हैं।
शर्मा ने कहा, ‘‘जब भाजपा और मैं इस कदम का विरोध करते हैं, तो वह अपना आपा खो देते हैं। मैं दिग्विजय सिंह को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भाजपा उन्हें तुष्टीकरण की राजनीति करने के लिए दलितों और आदिवासियों के अधिकारों को छीनने की अनुमति नहीं देगी।