मेरठ में सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा के नेताओं को दानव और राक्षस कहा है। अतुल प्रधान ने कहा कि समाज में बेटी बचानी है तो भाजपा के लोगों से अपनी बेटियों को बचाओ। अतुल प्रधान कमिश्नर कार्यालय में हुई कांवड़ यात्रा की समीक्षा बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने वरिष्ठ अफसरों को मेरठ में बढ़ते अपराध के बारे में बताया। साथ ही डेवलपमेंट प्रोजेक्ट भी उनके सामने रखे। दैनिक भास्कर से बातचीत में सपा विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच कराई जाए तो भाजपा के अधिकांश नेताओं की हकीकत सामने आ जाएगी।
अतुल प्रधान ने कहा कि मेरठ में भाजपा नेत्री का अश्लील वीडियो भाजपा के नेता और पार्षद ने मिलकर वायरल कर दिया। नाबालिग लड़की जो एक वरिष्ठ अधिवक्ता की ऑफिस गर्ल है उसका एडवोकेट और भाजपा के 2 नेताओं ने मिलकर यौन शोषण किया है। लड़की के 164 के बयान हो चुके हैं। मामले में भाजपा के दर्जा प्राप्त मंत्री, भाजपा के महानगर महामंत्री का नाम आ चुका है तो पुलिस उनके नाम खुलकर क्यों नहीं लेती।
अतुल प्रधान ने कहा कि पुलिस कहती है कि अभी एविडेंस तलाश रहे हैं। अगर ऐसे मामले जाति, धर्म या विपक्ष से जुड़े होते तो फौरन कार्रवाई हो जाती। लेकिन, अब पुलिस के हाथ क्यों रुक रहे हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा नहीं अब बेटी बचाओ भाजपा के लोगों से। अगर समाज में बेटी बचाने का काम करना है तो भाजपा के लोगों से बेटियों को बचाओ। भाजपा के नेता इसमें इंवाल्व हैं। आज समाज में कोई राक्षस, दानव हो सकता है तो वो भाजपा के लोग हैं
अतुल प्रधान ने कहा कि प्रमुख सचिव, डीजीपी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक के लिए आए थे। लेकिन, सरकार जब कार्रवाई करती है तो उसमें निष्पक्षता नहीं द्वेष की बू आती है। पूरे मेरठ में लूट, छिनैती, दुष्कर्म, हत्या की घटनाएं हो रही हैं। फाजलपुर, लिसाड़ी गेट, किला परीक्षितगढ़ में तमाम घटनाएं हुई हैं। पल्लवपुरम में भी ऐसे ही महिला अपराध के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ में अभी एक वरिष्ठ एडवोकेट और भाजपा नेता खुद ऐसे ही मामले में इंवॉल्व हैं। इन सभी मामलों में पुलिस से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
जमीनों का सारा अवैध कारोबार भाजपा के नेता कर रहे हैं। पुलिस सत्ताधारी नेताओं को पूरी तरह बचाने का काम कर रही है। अगर बचाना नहीं चाहती तो उन्हें जेल भेजे। कहा कि बाबा का बुलडोजर जाति, धर्म देखकर ही क्यों चलता है। भाजपा के नेताओं की भी संपत्ति की जांच कराई जाए, तो 90% जमीनों के अवैध काम भाजपा के नेता कर रहे हैं। अवैध काम किसी भी दल का नेता करे बुलडोजर चलाया जाए।