श्यामपुर गांव के नजदीक सड़क हादसे में एम. एस.ई. में ड्राइवर साहिल की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब साहिल मोटरसाइकिल से त्रिलोकपुर रोड पर स्थित योगेश कुमार की दूध डेयरी की तरफ जा रहा था। रायपुररानी थाना में दर्ज मामले के अनुसार साहिल के चाचा सोहन सिंह ने बताया कि वह असंध क्षेत्र के निवासी हैं।
मृतक के परिवार का कोई सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था, इसलिए सोहन सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना साहिल के मालिक योगेश ने पुलिस को दी थी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।