मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फौरी राहत मिलने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर एक बार फिर देश की राजनीति गर्मा गई है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है और साथ ही उन्हें उनका बंगला भी वापस दे दिया गया है।

इस बीच भाजपा सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी केवल उनकी सजा पर स्टे लगाया है, इसके बावजूद राहुल गांधी को पीएम मोदी ने उनका बंगला वापस दे दिया।

रवि किशन ने कहा, ‘राहुल जी, ये देखिए यशस्वी प्रधानमंत्री का बड़प्पन…ये देखिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सोच…कि आप स्टे पर हैं, कोर्ट ने आपको स्टे पर रखा है, लेकिन फिर भी आपको बंगला दे दिया गया, ये है बड़प्पन। मानिए प्रधानमंत्री जी के कार्यों को, कभी तो उनकी कुछ बातों की तारीफ करिए। चलिए, आपकी घमंडिया पार्टी बनी है, कांग्रेस छोड़कर घमंडिया पार्टी बनाई है, फिर भी आपको साधुवाद, बंगले की बहुत बहुत मुबारकबाद, ये हैं हमारे प्रधानमंत्री।’

वहीं, रवि किशन के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से भी जवाब आया है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रवि किशन पर पलटवार करते हुए कहा, ‘अपने ददिहाल का बंगला दे रहे हैं मोदी जी? सांसद को बंगला जनता के वोट से मिलता है – मोदी जी की दया से नहीं। अक्ल से पैदल एक और भाजपा के शिरोमणि!’

अपने ददिहाल का बंगला दे रहे हैं मोदी जी?

सांसद को बंगला जनता के वोट से मिलता है – मोदी जी की दया से नहीं.

अक्ल से पैदल एक और भाजपा के शिरोमणि! https://t.co/pP4jM5uzUp

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 8, 2023

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में अपने अंतरिम आदेश में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। इसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता, जो उनकी सजा की वजह से रद्द हो गई थी, बहाल कर दी गई। मंगलवार को जब मीडिया ने उनसे पूछा कि आपको अपना बंगला वापस मिलने की कितनी खुशी है, तो राहुल गांधी ने कहा कि मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है।

राहुल गांधी को जो बंगला वापस किया गया है, उसमें वो साल 2004 से तब से रह रहे थे, जब उन्हें पहली बार सांसद के तौर पर चुना गया। संसद सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके बंगले में रहने लगे। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि राहुल गांधी दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के एक घर में किराएदार के तौर पर रहेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights