पुरानी रंजिश व पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने अपने साथियों की मदद से अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी शव को कार में रखकर जहांगीरपुर क्षेत्र की नहर में फेंक आए। थाना सूरजपुर पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो बाल अपराधियों को संरक्षण में लिया है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू व वैगनआर कार को भी बरामद किया है।

सेंट्रल जोन के एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अंबेडकर मोहल्ला निवासी दीपक गत दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने 8 अगस्त को थाना सूरजपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने बताया कि आखरी बार दीपक को उसके दोस्त गौरव के साथ देखा गया था। शुक्रवार को जनपद मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में नदी से एक शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर मथुरा पहुंचे दीपक के परिजनों ने शव की शिनाख्त दीपक के रूप की।

एडीसीपी ने बताया कि दीपक की हत्या करने के बाद रॉकी व गोल्डी ने उसकी बाइक को सुनसान जगह पर ले जाकर खड़ा कर दिया। आरोपियों ने दो नाबालिक किशोरों से बारात घर में फैले खून को साफ कराया। उन्होंने बताया कि दीपक की शिकायत पर करीब 2 वर्ष पूर्व पुलिस ने अनिल उर्फ चील के पिता को थाने में बंद कर दिया था। इस बात को लेकर अनिल उर्फ चीज उससे रंजिश रखता था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights