18वां G20 शिखर सम्मेलन हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुआ, जो देश द्वारा आयोजित पहला G20 शिखर सम्मेलन है। शिखर सम्मेलन का विषय, “वसुधैव कुटुंबकम” या “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” प्राचीन संस्कृत ग्रंथों और सतत विकास के लक्ष्य में निहित है। भारत ने इस महाआयोजन को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और हर एक व्यवस्था को बेहतर से भी बेहतर किया गया था। फिर चाहे वो मेहमानों के ठहरने की जगह हो, उनके खानपान की व्यवस्था हो या फिर उनकी सुरक्षा का जिम्मा हो।
इससे पहले जी-20 की अध्यक्षता के लिए भारत को बधाई देते हुए राजदूत ने कहा कि भारत एक विश्व नेता बनेगा। उन्होंने कहा, ‘भारत और दक्षिण कोरिया की साझेदारी का मुख्य क्षेत्र रक्षा है। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि कोरिया 2023-25 के दौरान चार बिलियन अमरीकी डालर की राशि प्रदान करेगा। उस परियोजना को साकार करने के लिए हमें सरकारी अधिकारियों के भीतर अधिक चर्चा की आवश्यकता है।’