मुज़फ्फरनगर। आजादी के 77 वर्ष पूरे होने पर द. एस.डी. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव व सम्मान का दिन है, जो हमें देश की स्वतंत्रता, समृद्धि एवं अस्मिता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहने का संदेश देता है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे मुख्य अतिथि सपना कुमार और विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम माहना द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान की ध्वनि से पूरे विद्यालय का प्रांगण गूंज उठा।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। नन्हे बच्चों द्वारा जोश भरा नृत्य ’योद्धा बन गई मैं’ प्रस्तुत किया गया । भाषण, कविता, सामूहिक गीत ’जयतु जयतु भारत’ ने उपस्थित सभी लोगों के हृदय में देशभक्ति के भाव का संचार किया। तत्पश्चात् सपना कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सही अर्थों में तभी संभव है जब देश का प्रत्येक नागरिक स्त्री व पुरुष दोनों को समान अधिकार मिले। महिला स्वतंत्रता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रत्येक कार्य व प्रयास से महिलाओं को सुरक्षित रखना होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम माहना ने सपना कुमार का आभार व्यक्त किया और बच्चों की सुंदर एवं देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों के लिए उत्साहवर्धन किया। साथ ही साथ ही उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि हमें अपने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखते हुए अपने प्रयासों के माध्यम से सदैव देश की उन्नति और प्रगति के लिए प्रयासरत् रहना चाहिए।