मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। बदमाश से एक तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। दबोचे गए बदमाश पर लूट और चोरी के कई मुकदमे दर्ज है।
मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर पुलिस की देर रात एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। सीओ खतौली डॉ रमाशंकर ने बताया कि थाना मंसूरपुर पुलिस और एसओजी 1 को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसओजी-1 और थाना मंसूरपुर पुलिस ने क्षेत्र के पराग फैक्ट्री के समीप चेकिंग अभियान चलाया।
इसी दौरान यह संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता नजर आया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक सवार ने पुलिस को सामने देख फरार होने का प्रयास किया लेकिन बाइक फिसलने से वह नीचे गिर गया। इसके बाद उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश की पहचान सैफ उर्फ छोटू पुत्र नबाब कुरेशी निवासी ग्राम बरनावा थाना बिनौली, बागपत के रूप में हुई। बताया कि गिरफ्तार बदमाश साथी अपराधी और लुटेरा प्रवृत्ति का है, जिस पर मुजफ्फरनगर सहित मेरठ और अन्य जनपदों में भी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।