यूपी के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक द्वारा एक छात्र की अन्य छात्रों द्वारा पिटाई कराने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं, अब BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत की अगुवाई में पिटने वाले छात्र और पीटने वाले छात्र के बीच हाथ मिलवाकर सुलह समझौता कराया गया। इसी दौरान उन्होंने सभी छात्रों को भी टॉफी खिलाई। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मामला शांत करने की अपील की है।
BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मासूम छात्र की पिटाई के प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक षड्यंत्र को रचा ना जाए। नरेश टिकैत ने पीड़ित मासूम छात्र और पिटाई करने वाले अन्य छात्रों के बीच टॉफी खिलाकर समझौता करा दिया है। वही, पीड़ित छात्र के पिता ने भी किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार किया। इस दौरान SP राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक और कांग्रेसी भी रहे मौजूद। बता दें कि घटना के बाद से मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में लगातार लोगों का आगमन जारी है।
बता दें कि छात्र की पिटाई का कथित वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर स्थित गांव के एक स्कूल का बताया जा रहा है। आरोप है कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की शुक्रवार को उसकी कक्षा के अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी। अध्यापिका के निर्देश पर उसे एक के बाद एक थप्पड़ मारे। यह भी आरोप है कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस मामले में आरोपी टीचर के खिलाफ मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने 323, 504 धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।