हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने किसानों की कर्ज माफी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक में किसानों की दी जा रही कर्जमाफी के अलावा 19 हजार करोड़ रुपए की कर्जमाफी और देने का फैसला किया है। उन्होंने गुरुवार से किसान कर्ज माफी अभियान शुरू कर सितम्बर के दूसरे हफ्ते तक कर्जमाफी का काम पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आई मंदी, कोरोना के कारण उत्पन्न वित्तीय समस्याओं, केंद्र से एफआरबीएम फंड जारी नहीं होने और तेलंगाना के साथ केंद्र के सौतेले व्यवहार के चलते आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ा और ऋण माफी कार्यक्रम में कुछ समय की देरी हुई है। इन कठिनाइयों और नुकसान के बावजूद किसानों के कल्याण की उपेक्षा नहीं की जा सकती। तेलंगाना में किसान कल्याण और कृषि विकास राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है। केसीआर ने वित्त मंत्री हरीश राव और वित्त सचिव रामकृष्ण राव को गुरुवार से ही कर्ज माफी कार्यक्रम फिर शुरू करने के निर्देश दिए।