भारत राष्ट्र समिति इस बार फिर से राज्य में सरकार बनाने के दावे कर रही है। पिछले एक दशक के भीतर लगातार दो बार राज्य में बीआरएस की सरकार बनी। ये तीसरा मौका है जब पार्टी राज्य में किए गए विकास कार्यों को जन- जन तक पहुंचाकर अपने पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रही है। इस बीच प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री व दिग्गज बीआरएस नेता टी हरीश ने कहा है कि इस बार फिर से राज्य में बीआरएस की सरकार रिपीट होने जा रही है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि राज्य में सकारात्मक सोच वाले मतदाताओं के वोट निर्णायक साबित होंगे।

बीआरएस के अध्यक्ष व सीएम केसीआर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इस हफ्ते बुधवार को बोधन, निजामाबाद और येलारेड्डी में बीआरएस की चुनावी जनसभाओं मंच से सीएम ने कांग्रेस कई तीखे तंज कसे। उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि निजाम युग और काकतीय शासन के दौरान तेलंगाना एक समृद्ध राज्य था, जब राज्य भर में कई जल निकाय विकसित किए गए थे।

वहीं एक संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री टी हरीश ने कहा कि पार्टी को चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है। उन्होंने विश्वास जताया कि बीआरएस ‘सकारात्मक वोट’ के साथ राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी।

वित्त मंत्री बीआरएस सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा कि पिछले एक दशक के भीतर राज्य के गठन के बाद विपरीत परिस्थितियां रहीं। इसके बावजूद केसीआर सरकार राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया। वहीं मेदिगड्डा बराज के खंभों के डूबने पर मंत्री ने कहा कि कालेश्वरम का मतलब केवल मेदिगड्डा बराज नहीं है।

बीआरएस नेता ने रोजगार को लेकर विपक्षी दलों को दलों के आरोपों को निराधार बताते हुए टी हरीश ने कहा कि बीआरएस सरकार युवाओं के भविष्य को संवारने के सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि 1.32 लाख नौकरियां निकालीं और 80,000 पदों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights