भोपाल। कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। चिंता की बात है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। यहां तक कि सात दिनों में दो मरीजों की तो मौत भी हो चुकी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और व्यवसायिक राजधानी इंदौर में कोरोना से ये मौतें हुई हैं। चिकित्सक कह रहे हैं कि केस जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही हालांकि मरीजों को जिंदा रखने के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है।
राज्य में कोरोना से संक्रमितों की संख्या शनिवार को फिर बढ़ गई। प्रदेशभर में कुल 49 नए मरीज मिले। इनमें से 22 मरीज एमपी की राजधानी यानि भोपाल में मिले हैं। संक्रमण के लिहाज से राजधानी भोपाल कोरोना मरीजों की भी राजधानी बनती जा रही है।
कोरोना से संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भोपाल के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ मरीजों का घरों में ही इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजधानी के दो अलग-अलग अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। इन दोनों अस्पतालों में कुल 4 कोविड संक्रमित मरीज भर्ती हैं। शेष मरीजों को घरों पर आइसोलेट किया गया है।
इधर पिछले 24 घंटे में 3 नए कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। इनमें से एक मरीज की हालत कुछ गंभीर है, उन्हें जिंदा रखने के लिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कर कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों में दो मरीज सामान्य कोविड वार्ड में भर्ती हैं।