‘तू श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा केस में पैरवी करना बंद कर दे वर्ना अल्लाह का वास्ता राजस्थान के कन्हैया लाल की तरह तेरा भी सर तन से जुदा कर देंगे’ ये धमकी मिली है श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले के पटेल नगर में रहने वाले वादी सत्यम पंडित को। उन्हें पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (PFI) की तरफ से शनिवार सुबह धमकी भरा पत्र मिला है। पीड़ित की शिकायत पर थाना कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित सत्यम पंडित पुत्रक संजय शर्मा का कहना है कि वह ब्राह्मण एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में वादी भी हैं। सत्यम जब अपने जीटी रोड पर शंभु दयाल कॉम्प्लेक्स में शनिवार को अपने कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कार्यालय के बाहर एक पत्र मिला। उस पत्र में लिखा था कि ‘तू श्री कृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा केस में पैरवी करना बंद कर दे वर्ना अल्लाह का वास्ता राजस्थान के कन्हैया लाल की तरह तेरा भी सर तन से जुदा कर देंगे’।
पीड़ित ने बताया कि चार दिसंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले पर सर्वे पर बहस होनी है। उससे पहले उन्हें धमकी भरा पत्र मिला है। लेकिन वो पैरवी करना बंद नहीं करेंगे। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
बता दें कि पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है।