ताजनगरी के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नगला रम्बला में शादी के 12 साल बाद भी संतान नहीं होने पर ससुरालीजनों ने महिला की हत्या कर दी। उसके शव को घर से दो किलोमीटर दूर ले जाकर करबन नदी (झरना नाला ) के किनारे जला दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गए।
हत्या की सूचना पर गांव पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने हंगामा किया। एसीपी एत्मादपुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्कावड को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने साक्ष्य जमा किए हैं। जलाए गए शव की हड्डियां बरामद की हैं। विवाहिता के पिता की तहरीर पर पति सहित चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फिरोजाबाद के थाना मटेसना के गांव फुलाइची निवासी राजन सिंह ने अपनी पुत्री बेबी (32) की शादी 12 साल पहले खंदौली के गांव नगला रम्बला मौजा बमान निवासी गौरीशंकर पुत्र सुनहरी लाल के साथ की थी। दंपति के शादी के बाद कोई बच्चा नहीं था। देवी के परिजनों का आरोप है कि इस बात को लेकर पति और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे।
फिरोजाबाद के थाना मटेसना के गांव फुलाइची निवासी राजन सिंह ने अपनी पुत्री बेबी (32) की शादी 12 साल पहले खंदौली के गांव नगला रम्बला मौजा बमान निवासी गौरीशंकर पुत्र सुनहरी लाल के साथ की थी। दंपति के शादी के बाद कोई बच्चा नहीं था। देवी के परिजनों का आरोप है कि इस बात को लेकर पति और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे।
आरोप है कि पति गौरीशंकर दूसरी शादी करना चाहता था। इसलिए वह देवी को रास्ते से हटाना चाहता था। सोमवार रात को पति और अन्य ससुराल वालों ने मिलकर देवी का गला घोंट दिया। सोमवार देर रात गांव से करीब दो किलोमीटर दूर करबन नदी के किनारे शव को जला दिया। उसकी राख को नदी में बहा दिया। इसके बाद पति समेत सभी ससुरालीजन फरार हो गए।
मंगलवार को गांव के लोगों ने मायके वालों को फोन पर देवी का शव जलाने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर थाने की पुलिस पहुंच गई। एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह ने बताया कि घटनास्थल से जलाए गए शव की हड्डियां फोरेंसिक टीम ने बरामद की हैं। एसीपी ने बताया है कि पिता राजन सिंह की तहरीर पर पति गौरीशंकर, जेठ हरिबाबू, जेठ महीलाल और एक जेठानी के विरुद्ध धारा 498 ए, 201, 302, दहेज अधिनियम की धारा 3-4 में मुकदमा दर्ज किया गया है।