65 श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज होते हुए गया जा रही एक डबल डेकर बस सोनभद्र जिले के मारकुंडी घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 44 यात्री घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर स्थिति वाले 21 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया। उपचार के दौरान जहां एक की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर पाते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ चारू द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला के कवर्धा गांव के 65 श्रद्धालु डबल डेकर बस पर सवार होकर गया प्रयागराज होते हुए गया के लिए निकले थे। बस सोनभद्र जिले के वैष्णो मंदिर डाला पर रूकी थी जहां पर बस के सभी स्टाफ व यात्रियों ने खाना खाया व उसके बाद सभी यात्री बस में बैठकर प्रयागराज के लिए निकल थे। शाम साढ़े चार बजे बस जैसे ही मारकुंडी घाटी पहुंची तभी एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 44 यात्री घायल हुए हैं। इसमें एक महिला सरस्वती देवी को गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कबीरपुर, मुंगेली, विलासपुर और सूरजपुर जिले के अलग-अलग गांवों से लगभग 65 श्रद्धालुओं को पिंडदान के लिए डबल डेकर बस से गया ले जाया जा रहा था। उन्हें पहला पड़ाव वाराणसी में पिशाचमोचन रखना था। इसी सिलसिले में बस सोनभद्र के मारकुंडी घाटी से होकर आगे बढ़ रही थी। बताते हैं कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित मारकुंडी घाटी में नए वाले रास्ते के घुमावदार मोड़ पर बस जैसे ही पहुंचे, अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि कुल 44 यात्रियों को चोटें आई थी। इसमें से 21 को ज्यादा चोट थी जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। भर्ती किए गए घायलों में जहां एक की देर शाम मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं की हालत समाचार दिए जाने तक गंभीर बताई जा रही थी।
घायलों मे भागवत पुत्र सोमारू और उनकी पत्नी शांति देवी निवासी व थाना पिपरिया, मोहित सिंह चौहान पुत्र रामरतन सिंह, अनंत साहू पुत्र जुठैल और उनकी पत्नी रामफूल निवासी कोलेगांव थाना कुंडा, जिला कबीरधाम, जिला कबीरधाम, दूजबाई पत्नी विपुल निवासी गिरधौना थाना हिरनी जिला विलासपुर, निवासी कोलेगांव, कोमल पत्नी सूरज निवासी कवलपुर, थाना व जिला मुगेली, चंद्रवकली पत्नी ईश्वरी, सरसवती पत्नी रामफल निवासी सूखाताल, थाना कर्बधा जिला कबीरधाम, दिलहरन पुत्र तेजू और उसकी पत्नी राजकुमारी, हिंचा पुत्र खेदू निवासी अमलीमालगी थाना कुंडा, गोंदा पत्नी शंकर निवास गदहा भाटा, शीतला साहू पुत्र डोलूराम निवासी कोलेगांव, कदम पत्नी सुखराम निवासी कदम थाना कुंडा, शांति पत्नी कौशल निवासी कुंडा, जिला कबीरधाम, मल्लू पुत्र फूलसिंह, उसकी पत्नी सुमित्रा निवासी रेवटा, थाना व जिला सूरजपुरा, हुलसीबाई पत्नी रामप्रताप निवासी कुम्ही, जिला सूरजपुरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।