सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। तीतरो पुलिस द्वारा लूट की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हये एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि दिनांक 24.12.2023 को वादी बेहट तहसील जिला सहारनपुर के लेखपाल एजाज अली पुत्र शोकिन अहमद निवासी ग्राम पिडोरा थाना झिझांना जिला शामली की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी से वादी की मोटरसाईकिल, रूपये, एटीएम कार्ड, जैकेट व एक पिलू बैग लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना तीतरों पर व दूसरी लूट की घटना बैंक मित्र गौतम पुत्र हंस कुमार निवासी ग्राम पठान पुरा थाना ननौता जिला सहारनपुर की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी से वादी के रूपये, मोबाईल फोन व ईलाक्ट्रानिक मशीन लूट ले जाने के सम्बन्ध में थाना नानौता पर मामला पंजीकृत कराया गया था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। निर्देशो के अनुपालन में थाना तीतरों पुलिस टीम द्वारा आज लूट की दोनो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए लूट के अभियुक्त सागर पुत्र चांदवीर निवासी ग्राम गागडौली थाना दोघट जिला बागपत को लूटी हुई जैकेट कीमत करीब 7000 रुपये, मोबाईल फोन, आधार कार्ड, मोबईल फोन का बिल व नकद 3000 रूपये एवं अवैध असलाह सहित ग्राम भावसा थाना तीतरो व शामली बार्डर से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त सागर उपरोक्त ने दिनांक 23.12.23 को थाना नानौता व तीतरो से हुई लूट की घटना का इकवाल करते हुए बताया कि दिनांक 23.12.23 को शाम के समय मैं तथा मेरे साथी हिमान्शु उर्फ काला पुत्र मदन पाल निवासी ग्राम ससौली थाना भौतकला जिला मु०नगर व मोनू पुत्र रामफल निवासी ग्राम रण्डोरा थाना छपरोली जिला बागपत के साथ एक सप्लेन्डर मोटरसाईकिल से हिमान्शु की बहन के घर थाना नकुड क्षेत्र में आये थे। हम सब मिलकर मौज मस्ती व नशा करते हैं। पैसे की जरूरत पड़ने पर हमने लूट की योजना बनाई और हम रामपुर मनिहारन होते हुए तीतरो से इस्लाम नगर को जाने वाले सडक पर ग्राम पठानपुरा के पास आये तो पठानपुरा से पहले एक व्यक्ति पैदल जाता हुआ मिला तो हम तीनो ने उस व्यक्ति से 20000 रूपये तथा रूपये निकालने की मशीन मोबाईल फोन आधार कार्ड व मोबाईल का बिल लूट कर ले गये थे। उसके बाद हम तीनो तीतरो कस्बा से पहले नहर पर रास्ते में मोटर साईकिल खड़ी कर पुनः लूट करने के इरादे से खड़े हो गये तभी एक व्यक्ति आई स्मार्ट मोटर साईकिल पर आया हमने उसे रोककर उसके साथ लूट की गयी। उस व्यक्ति की मोटर साईकिल छीन ली तथा उसके पास से चार जैकेट नई, 16000 रूपये नगद हैलमेट व एक मोबाईल रेडमी कम्पनी का लूट कर भाग गये थे। आज भी हमने लूट की योजना बनाई थी एवं हम मिलकर लूट को अन्जाम देने वाले थे।

गिरफ्तार करने वाली टीम में रहे,

1. प्रभारी निरी० प्रमोद कुमार थाना तीतरो जिला सहारनपुर
2. उ0नि0 चन्द्रपाल सिंह थाना तीतरो जिला सहारनपुर
3. उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह थाना तीतरो जिला सहारनपुर
4. उ0नि0 शैलेन्द्र चिकारा थाना तीतरो जिला सहारनपुर
5. है0का0 आशीष तौमर थाना तीतरो जिला सहारनपुर
6. है0का0 राहुल राणा थाना तीतरो जिला सहारनपुर
7. का0 चन्द्रशेखर थाना तीतरो जिला सहारनपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights