15 अगस्त 2023 “मेरी माटी मेरा देश” थीम पर तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी तैयारी तीन दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से हुई । जिसमें बच्चों को देशभक्ति गीत ,क्रांतिकारियों की कुर्बानी ,परेड रिहर्सल, झंडे का सम्मान आदि की जानकारी दी गई । कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक सैयद एजाज अहमद और प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करके किया। स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान ,देशभक्ति गीत गए और क्रांतिकारियों के सम्मान में नारो का उदघोष किया। स्काउट गाइड ने मुख्य अतिथि का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर्स से किया । और स्कूल प्रबंधक सैयद एजाज अहमद ने मुख्य अतिथि ज्ञानी गुरबचन सिंह का स्वागत फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह पेश करके किया । कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत कलाम पाक , कक्षा 7 के छात्र असद सिद्दीकी ने की। उर्दू और इंग्लिश ट्रांसलेशन आफिया और इकरा, स्टूडेंट ऑफ़ क्लास6 जी ने पेश किया । एलकजी के बच्चों ने “अल्लाह हू अल्लाह हू” सूफी सॉन्ग पेश किया । यूकेजी के बच्चों ने “हेलो सॉन्ग” कक्षा एक के बच्चों ने “हिंदुस्तान हमारा है” कक्षा 2 के बच्चों ने “स्वागत है श्रीमान आपका” कक्षा तीन के बच्चों ने मां-बाप को समर्पित” करना नहीं नाराज इनको खुदारा” और कक्षा 5 के बच्चों ने इंग्लिश सॉन्ग “बरसती है” पेश किया । कक्षा 6 के बच्चों ने प्रोफेशनल ड्रामा ,कक्षा 7 के बच्चों ने इंग्लिश ड्रामा “मोबाइल मेनिया “और कक्षा 8 के बच्चों ने शिक्षा नीति पर एक बेहतरीन सॉन्ग “यह नन्हे फूल ही एक नया भारत बनाएंगे” पेश किया । सभी बच्चों ने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ज्ञानी गुरबचन सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा ,कि सभी बच्चों को शिक्षा के साथ मोरल वैल्यूज पर भी ध्यान देना चाहिए। सभी के सुख और खुशी का ध्यान रखना चाहिए ,मिलजुल कर रहना चाहिए। विपत्ति में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। जीवन का सबसे बड़ा धन इंसानियत है ,पैसे से सिर्फ वस्तुएं खरीदी जा सकती है ,सुख नहीं । स्कूल के प्रधानाचार्य ने आजादी का महत्व बताते हुए बच्चों को अपने देश और परिवार और समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रबंधक सैयद एजाज अहमद ने बच्चों को ऊंची शिक्षा और सादा जीवन का महत्व बताया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा इंग्लिश होम साइंस आर्ट क्राफ्ट और साइंस मॉडल की प्रदर्शनी भी लगाई। जिसमें बेस्ट मॉडल बनाने वाले 130 विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण से हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights