तमिलनाडु में राज्य द्वारा संचालित टीएएसएमएसी ने शराब की 500 खुदरा दुकानों को बंद करने के सरकारी आदेश (जीओ) को लागू करने की बुधवार को घोषणा की। ये दुकानें 22 जून से नहीं खुलेंगी। तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी ने राज्य विधानसभा में अप्रैल महीने में इस संबंध में घोषणा की थी। वह तब आबकारी विभाग के प्रभारी थे।