नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के दर्ज FIR में OTT Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम है। नोएडा पुलिस कई टीम मुंबई, नोएडा और गुरुग्राम पहुंची है। 3 नवंबर रात को Big Boss में सलमान खान के साथ एल्विश यादव और मनीषा रानी को देखा गया। अपने गाने के प्रमोशन पर गए थे। हलांकि इसकी सूटिंग कब हुई ये जानकारी नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस को शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया है कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं।यही नहीं गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। इनमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है।

सूचना के आधार पर एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने राहुल नामक एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम लेकर बात करने के लिए कहा। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी।

दो नवंबर को सेक्टर-51 स्थित सेवरोन बैंक्वेट हॉल में आरोपित प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंच गए। उसी दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से आरोपितों को पकड़ लिया। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया वे इन सांपों और स्नैक वैनम का इस्तेमाल रेव पार्टी में करते हैं। वहीं इन तमाम आरोपों के बाद एल्विश यादव ने वीडियो जारी कर पूरे मामले में स्पष्टीकरण दिया है। एल्विश ने वीडियो जारी कर कहा, “जो खबरें मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे ऊपर लगे हैं, वो बेबुनियाद हैं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट नहीं है तो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। मीडिया मेरा नाम खराब ना करे, जो भी आरोप लग रहे हैं, उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights