सहारनपुर।(मनीष अग्रवाल)। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताड़ा गोपनीय सूचना के आधार पर अनियमितता की शिकायत पर ग्लोकल यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, डीआईओएस योगराज सिंह, मुख्य कोषाधिकारी सूरज कुमार उनके साथ रहे। मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय के अधिकारी आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करा सके। इसकी जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में 05 सदस्य की समिति का गठन किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चंद्र ने गठित समिति को निर्देश दिए कि ग्लोकल विश्वविद्यालय मिर्जापुर पोल, तहसील बेहट जनपद सहारनपुर का स्थलीय व अभिलेखीय परीक्षण करने के बाद सुस्पष्ट आख्या यथाशीघ्र प्रेषित करे।सूचना मिली थी अब्दुल वहीद एजुकेशन एण्ड चैरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा संचालित ग्लोकल विश्वविद्यालय दिल्ली-यमनौत्री मार्ग, मिर्जापुर पोल, तहसील बेहट में विद्यार्थियों को मात्र प्रवेश दिलाकर क्लास संचालित किये बिना विद्यार्थियों से परीक्षायें दिलाकर डिग्री वितरित किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। यह भी शिकायती तथ्य संज्ञान में लाये गये हैं कि ग्लोकल विश्वविद्यालय में अर्हता धारित न करने वाले शैक्षिणिक व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की जा रही है। वित्तीय अभिलेखों का भी सही ढंग से रख-रखाव नहीं किया जा रहा है। यह भी गोपनीय सूचना प्राप्त हुई है कि ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा गलत तरीके से डिग्री निर्गत की जा रही है।
अनियमितता की जांच हेतु समिति में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य कोषाधिकारी, कुलपति, मां शाकम्भरी देवी विश्वविद्यालय द्वारा नामित वित्त नियंत्रक अथवा कोई अन्य अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा साईबर सेल के नामित तकनीकी भिज्ञ अधिकारी समिति के सदस्य होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights