पुलिस विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है। डिप्टी एसपी रैंक के सात अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इससे पहले डिप्टी एसपी रैंक के 19 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया जा चुका है। सबसे पहले पुलिस विभाग की ओर से 6 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे।
उसके बाद विभाग की ओर से 13 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की गई थी। वहीं, अब सात डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। पिछले दो दिनों में अब तक 25 डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।
पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर किए गए इस बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है हालांकि, अभी यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पीपीएस सहित आईपीएस रैंक के अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं। सत्येंद्र कुमार तिवारी को पुलिस उपाध्यक्ष बस्ती बनाया गया है पिछले दिनों इनका ट्रांसफर अयोध्या से मथुरा किया गया था जिसे निरस्त करके इन्हें बस्ती भेजा गया है।
अनिल कुमार सिंह जो पुलिस उपाध शिक्षक बिजनौर के पद पर तैनात थे उन्हें पुलिस उपाधीक्षक जनपद मथुरा के पद पर नई तैनाती दी गई है। अमर बहादुर को मंडल अधिकारी कानपुर नगर से पुलिस उपाधीक्षक मिर्जापुर के पद पर तैनाती दी गई। जगदीश प्रसाद यादव को पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी से मंडल अधिकारी कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है।
संजय नाथ तिवारी को पुलिस उपाधीक्षक अंबेडकर नगर से मंडल अधिकारी जनपद सोनभद्र के पद पर तैनाती दी गई है। आशुतोष तिवारी मंडल अधिकारी सोनभद्र के पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या के पद पर तैनाती दी गई है।