मुजफ्फरनगर। राजपूत समाज की खेड़ा चौबीसी और बुढ़ाना क्षेत्र को साधने के लिए भाजपा सरधना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली कराने की तैयारी में जुट गई है। सहारनपुर के नानौता में सात अप्रैल को होने जा रहे क्षत्रिय महाकुंभ के बाद यह रैली कराई जाएगी।
मुजफ्फरनगर, कैराना और सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों के बीच अलग-अलग मुद्दों पर रोष पनप रहा है। पश्चिम के विभिन्न गांवों में समाज के लोग जगह-जगह बैठक कर रहे हैं। किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह के नेतृत्व में समाज के लोग सात अप्रैल को नानौता में पंचायत करने जा रहे हैं। इस पंचायत में समाज यह तय करेगा कि लोकसभा चुनाव में उनका क्या रुख रहेगा। यही वजह है कि इस पंचायत को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विभिन्न राजनीतिक दलों समेत भाजपा की निगाह भी इस पंचायत पर टिकी हुई है। यही वजह है कि भाजपा ने सरधना की ठाकुर चौबीसी, बुढ़ाना और चरथावल क्षेत्र के राजपूत समाज को साधने के लिए सरधना में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली कराने की तैयारी कर ली है। तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि सात अप्रैल के बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरधना में आएंगे।