लुधियाना। ग्रीष्मावकाश-2023 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ प्रबंधन और पर्याप्त यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उत्तर रेलवे फिरोजपुर मंडल ने व्यापक सुपरविजन तथा समन्वय के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मू तवी, पठानकोट सिटी व कैंट, जालंधर सिटी व कैंट, अमृतसर, लुधियाना और फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशनों पर स्पैशल ड्यूटी अधिकारियों की तैनाती की गई है।
मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 9 अतिरिक्त बुकिंग काऊंटर खोले गए हैं जिनमें श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 1, जम्मू तवी 3, जालंधर सिटी व कैंट 1-1, अमृतसर 1 और ढंढारी कलां 2 शामिल हैं।उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर डा. सीमा शर्मा ने कहा कि फिरोजपुर मंडल अपने सभी ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।