उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रेलवे ट्रैक पार कर स्कूल जाती हुई एक छात्रा ट्रेन के चपेट में आ गई। चपेट में आने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जा रही थी। भारी बारिश के कारण बिजरौल रोड रेलवे फाटक के पास जलभराव और कीचड़ जमा हो गया था जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। इसलिए छात्राओं ने रेलवे ट्रैक के रास्ते से स्कूल जाने का फैसला लिया लेकिन रास्ते में उनके साथ दर्दनाक घटना हो गई।
मृतक छात्रा का नाम छाया है, जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। छाया मोहननगर बड़ौत की रहने वाली थी। वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी। हर रोज की तरह वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। बिजरौल रोड रेलवे फाटक के पास बारिश के चलते जलभराव और कीचड़ की वजह से तीनों रेलवे ट्रैक से होकर स्कूल जा रही थी।
जब चारों छात्राएं रेलवे ट्रैक से होते हुए स्कूल जा रही थीं तो रास्ते में अचानक से ट्रेन आ गई। ट्रेन को देख तीन छात्राएं तो किसी तरह से ट्रैक से नीचे कूद गई, लेकिन छाया ट्रैक से कूदते समय पीछे से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। छात्रा के ट्रेन की चपेट में आने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पास खड़े लोगों ने दौड़कर छात्रा को उठाया, लेकिन छात्रा दम तोड़ चुकी थी। वहीं ट्रैक से कूदने पर अन्य छात्राएं चोटिल हो गई। सूचना पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए।