हमारे देश में कहीं आने-जाने के लिए लोग ट्रेनों में भी सफर करते है। ट्रेन में सफर करने से लोगों के पैसे कम लगते है। कुछ लोग ऐसे भी होते है जो ट्रेन में सफर तो करते है, लेकिन कभी टिकट नहीं खरीदते। ऐसे लोगों की वजह से सरकार को बड़ा नुकसाना होता है। लेकिन अभी सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रही है, जो टिकट न लेने वाले लोगों के लिए संदेश का काम करेगा। एक महिला ने ट्रेन में सफर करने के लिए खुद का टिकट तो खरीदा ही है, इसके साथ ही उसने अपनी बकरी का भी टिकट खरीदा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब TTE एक महिला से पूछता है कि क्या आपने टिकट लिया है? महिला जवाब देती है कि हां लिया है। इसके बाद TTE महिला से टिकट दिखाने के लिए कहता है।
महिला अपने सफर कर रहे शख्स से टिकट दिखाने के लिए कहती है। जैसे ही TTE टिकट देखता है तो वह हैरान रह जाता है। इस महिला ने अपने साथ जा रहे शख्स से और अपनी टिक्ट तो लिया होता है। इसके अलावा साथ जा रही बकरी का भी टिकट खरीदा होता है। TTE और महिला दोनों के चेहरों पर ही खुशी देखने को मिलती है।