हैदराबाद में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शहर के बाहरी इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और उसका शव एक खाली रेक के लोको पर लटका हुआ मिला। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह घटना मंगलवार को बीबीनगर और घाटकेसर के बीच हुई और कुछ स्थानीय टीवी चैनलों ने एक कथित वीडियो दिखाया जिसमें आदमी का शरीर चलती लोकोमोटिव पर लटका हुआ दिखाई दे रहा था।
घटनास्थल का दौरा करने वाले जीआरपी के एक जांच अधिकारी ने कहा, पीड़ित की उम्र लगभग 65-70 साल थी, जब वह रेलवे ट्रैक पर “अतिक्रमण” कर रहा था तो एक खाली रेक की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरपीएस सिकंदराबाद में मामला दर्ज किया गया। व्यक्ति की पहचान सहित आगे की जांच जारी है।