गागलहेड़ी। देहरादून रोड पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो किशोरो की मौत हो गई। दोनों युवक स्कूटी से आ रहे थे सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से दोनों की स्कूटी घुस गई जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे गंभीर घायल को सहारनपुर जिला अस्पताल से जौली ग्रांट रैफर किया गया था देर रात उसकी भी मौत हो गई। गांव हरोड़ा निवासी मुकीम 16 वर्ष पुत्र रमजानी व अयान 15 वर्ष पुत्र महबूब अपनी स्कूटी से किसी कार्य के लिए सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे गागलहेड़ी आ रहे थे। जैसे ही ये देहरादून रोड पर शिवालिक ढाबे के निकट सब्जी मंडी के सामने पहुंचे तो सड़क किनारे खडे ट्रक में पीछे से जा टकराए।दुर्घटना में मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई ज़बकि अयान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अयान को सहारनपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने के कारण उसे जौली ग्रांट रेफर कर दिया गया।जहाँ देर रात उसकी भी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और ड्राइवर फरार हो गया है।