उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने की खबर सामने आई है। इस दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने की भी खबर है और एक अन्य घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना जाखणीधार ब्लॉक में निरालीधर-दापोली-सुनाली रोड पर कुमरू डांग के पास हुई।
घायल को हिंडोलाखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना में हताहत हुए लोग जाखणीधार से सुनाली पालकोट गांव जा रहे थे।
वाहन चालक भीम सिंह नेगी (60) और हरीश लाल (38) की मौके पर ही मौत हो गई।
राजस्व अधिकारी गंगा प्रसाद पेटवाल ने बताया कि दुर्घटना में बुद्धि प्रकाश (50) घायल हो गये।