जनपद मुज़फ्फरनगर में अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए लोग कोई ना कोई नायाब तरीका ढूंढ ही लेते हैं। आजादी से चार दिन पूर्व भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने तिरंगा ट्रैक्टर रैली निकालकर सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया कि किसानों की लंबित मांगों पर अविलंब गौर न किया गया तो यह रैली किसी दिन आंदोलन का रूप भी ले सकती है। रैली में जहां हजारों ट्रैक्टर शामिल हुए,वहीं बड़ी संख्या में किसान भी रैली में शामिल हुए।ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फैला रहा था तो देशभक्ति के तराने भी गूंज रहे थे।वहीं बीच-बीच में किसान अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी कर रहे थे।