उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। हरदोई में बालू से भरा एक ट्रक एक झोपड़ी के ऊपर पलट गया। जिससे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात बालू से भरे एक ट्रक को लेकर ट्रक चालक कानपुर से हरदोई जा रहा था। वह हरदोई जनपद के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के समीप पहुंचा था। यहां पर सड़क के किनारे झोपड़ी में नट बिरादरी के लोग सोए हुए थे। इसी दौरान ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और अनियंत्रित होने के बाद सड़क के किनारे बनी झोपड़ी पर ट्रक पलट गया। झोपड़ी में अवधेश उर्फ बल्ला नट के परिवार के लोग सो रहे थे। ट्रक पलटने के चलते उसमें लदे बालू में सभी दब गए।
जब तक आसपास के लोगों ने बालू में दबे लोगों को बाहर निकाला, तब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने छिबरामऊ निवासी ट्रक चालक अवधेश और कंडक्टर अनंग बेहटा निवासी रोहित को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ करने के साथ ही हादसे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के बाद लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों में 45 वर्षीय अवधेश उर्फ बल्ला, उसकी 42 वर्षीय पत्नी सुधा, 11 वर्षीय बेटी सुनैना, 25 वर्षीय करन, 22 वर्षीय हीरो, 5 वर्षीय लल्ला, 4 वर्षीय बुद्धू और 5 वर्षीय कोमल शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मृतकों के शव कब्जे में ले लिए गए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।