उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात आग लगने की घटना में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। अब बचाए गए 39 नवजात शिशुओं में से सोमवार को एक और बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि एनआईसीयू वार्ड में आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद स्टाफ तथा लोग जिन भी बच्चों को लेकर निकल सके उन्हें लेकर निकले। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन, बचाव टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालात इतने भीषण थे कि खिडकियों की जालियां तोड़कर शिशुओं को बाहर निकाला गया। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया था कि जिस वार्ड में आग लगी थी और वहां 55 नवजात भर्ती थे। 45 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, आग लगने की घटना के दौरान बचाए गए 39 बच्चों में से आठ बच्चों की मौत बीमारी के कारण हो गई है।