उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अस्पताल में अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ”उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आई सी यू वार्ड में लगी आग में बच्चों के मारे जाने का बहुत दुख है। मेरी संवेदनाएं पीड़ति परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की मैं प्रार्थना करता हूं।”

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने झांसी में मेडिकल कॉलेज में आग लगने से नवजात शिशुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों की प्रति संवेदना व्यक्त की है। कांग्रेस नेताओं ने इसे मेडिकल कॉलेज प्रशासन की गंभीर लापरवाही बताया और कहा कि इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ‘झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली ख़बर आई है, जहाँ नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है। शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हम लोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।’

राहुल गांधी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ”झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं। सरकार सुनिश्चित करे कि घायल बच्चों का बेहतर से बेहतर इलाज हो। साथ ही इस दुखद घटना की तुरंत जांच कराई जाए और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा ‘उत्तर प्रदेश के झाँसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनके परिवारों को ये दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। हम सरकार से माँग करते है कि इस हादसे के कारणों की जाँच हो और जो भी ऐसी लापरवाही का दोषी हो, उसपर सख्त कानूनी कार्यवाही हो।’

 

 

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights