सुल्तानपुर। ज्वैलरी लूटकांड के आरोपी 1 लाख के इनामी अपराधी मंगेश यादव को एस टी एफ ने सुल्तानपुर के हनुमानगंज बाजार के पास एक मुठभेड़ में मार गिराया है।
जौनपुर निवासी मंगेश यादव आज सुबह 4 बजे वाराणसी लखनऊ हाईवे पर एसटीएफ से उस वक़्त टकराया जब वो बाइक से जौनपुर भागने की फिराक में था।
एस टी एफ ने उसका पीछा किया और हाईवे पर हनुमानगंज बाजार के पास मुठभेड़ हूई जिस में मंगेश मारा गया।उसके पास से एक पिस्टल और तमंचा व बाइक बरामद हुई है।