वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर में 4 अगस्त से चल रहे ASI के सर्वे के बाद अब आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया सर्वे में मिली वस्तुओं को सुरक्षित करने जा रही है। सोमवार को ASI करीब 250 चिह्न, कलाकरियों और आकृतिओं को कलक्ट्रेट के लॉकर में सुरक्षित करवा सकती है। रविवार को ही लॉकर की व्यवस्था सही करवाकर संबंधितों ने ASI को सूचना दे दी है। इस संबंध में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने 14 सितम्बर को राखी सिंह याचिका पर सर्वे में मिल रहे साक्यों को सुरक्षित करने का आदेश दिया था।
एएसआई के सर्वे के दौरान श्रृंगार गौरी मूल वाद की वादी राखी सिंह ने जिला जज की अदालत में एक याचिका दायर की थी कि ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान पूजा पद्वति से सम्बंधित जो भी सामाग्रियां मिल रही हैं उन्हें सुरक्षित और संरक्षित किया जाए। इस संबंध में 14 सितंबर 2023 को कोर्ट ने इस संबंध में ऑर्डर देते हुए सभी साक्ष्यों को एएसआई की टीम जिलाधिकारी या उनके द्वारा नामित अधिकारी को देंगी और सम्बंधित अधिकारी उसे सुरक्षित रखेंगे, जब भी अदालत साख्यों को तालाब करेगी ता साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे। सुपुर्दगी में दी जाने वाली सामाग्रियों की एक सूची कोर्ट और एक सूची जिलाधिकारी को देनी होगी।
अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल को मिली है जिम्मेदारीसर्वे के पूरा होने के बाद एएसआई की टीम ने प्रशासन से संपर्क किया जिसपर जिलाधिकारी की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल ने शनिवार को कोषागार में जांच की थी और वाहन साफ़-सफाई के साथ ही लॉकर की समस्या मिली थी। इसकी जानकारी जीएलधियकारी को देते हुए पूरी कार्रवाई को दो दिनों के लिए टाल दिया गया था। इसके बाद रविवार को सभी व्यवस्थाएं को दुरुस्त कर लिया गया है। डीएम एक्स राजलिंगम ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गेन हैं आज सभी सामग्रियां लॉकर में रखवा दी जाएगी।