झांसी में 10 लाख की रंगदारी का मामला सामने आया है। जिला कारागार में बंद एक गैंग्स्टर ने नर्सिंग होम मालिक से रंगदारी के रूप में 10 लाख रुपयों की मांग की। इसके लिए उसने अपने रिश्तेदार सहित 3 लोगों को भेजा, जिन्होंने हवाई फायर कर नर्सिंग होम संचालक को धमकाया और अपमानित कर भाग गए। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
झांसी के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कैंट निवासी हरविंदर सिंह ने डीआईजी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह हंसारी में एक नर्सिंग होम का संचालक है। पिछले दिनों किसी काम से कचहरी गया था, वहां लॉकअप के पास से निकलते समय उसे गैंग्स्टर फरीद अहमद उर्फ शरीफ मिला। गैंग्स्टर ने रोककर गाली-गलौज करते हुए कहा कि जेल में बंद हुए उसे इतने दिन हो गए और वह उसे न मिलने आया और न ही खर्चा पानी के लिए रुपए भेजे। गैंग्स्टर ने धमकाते हुए कहा कि अपने रिश्तेदार राशिद को भेज दूंगा, उसे 10 लाख रुपए दे देना।
हरिंदर ने बताया कि 19 अप्रैल को वह हरेन्द्र कुमार के साथ दुकान से सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर राशिद व दो अन्य लोग आए और गाली-गलौज करते हुए तमंचा अड़ाकर 10 लाख रुपए मांगे। आरोप है कि विपक्षियों ने उस पर तमंचे से फायर भी किया, मगर हरेन्द्र ने तमंचा दूसरी ओर मोड़ दिया। इससे वे बाल-बाल बच गए। इस पर राशिद ने हरेन्द्र को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। लोगों के आने पर हमलावर वहां से यह कहते हुए भाग गए कि 10 दिन में रुपए नहीं दिए तो मार दिया जाएगा।
डीआईजी जोगिंदर कुमार के आदेश पर प्रेमनगर थाने की पुलिस ने एबट मार्केट निवासी फरीद अहमद उर्फ शरीफ, राशिद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।