चुनाव आयोग द्वारा देवघर एसपी को हटाए जाने के मामले पर जेएमएम ने चुनाव आयोग सहित जांच एजेंसियों पर कई आरोप लगाए। जेएमएम कार्यालय में बीते बुधवार को पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने देवघर SP को चुनाव आयोग द्वारा हटाये जाने को लेकर बीजेपी पर भी हमला बोला।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह देवघर में एसपी को चुनाव आयोग के द्वारा हटाया गया है उससे यही लगता है कि अब चुनाव आयोग भी बीजेपी के कंट्रोल में है। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पुलिस अधिकारी को हटा कर क्या पुलिस या प्रशासन का अनुसंधान बंद हो जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का पावर या क्षमता 5 जून के बाद खत्म हो जाएगी। उसके बाद क्या होगा।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कौन सी दिशा तय कर रहा है चुनाव आयोग। सुप्रियो ने कहा कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी अधिकारी या नेता के खिलाफ शिकायत करता है तो उसको हटा दिया जाता है।