मुज़फ्फरनगर। ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को मिलने के बाद दूसरे जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से पुलिस अलर्ट मोड में है। पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर सभी पुलिसकर्मी सतर्कता बरत रहे हैं। अधिकारी भी सुबह से गश्त कर रहे। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा भारी पुलिस फोर्स को साथ लेकर खालापुर से मीनाक्षी चौक, शिव चौक, रुड़की रोड भगत सिंह रोड झांसी रानी चौक महावीर चौक पर पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।