संसद भवन के अंदर स्मोक स्टिक से हमला करने से पहले करीब सुबह 6 बजे सागर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर  एक्टिव था। उसने अपने आखिरी पोस्ट में कहा कि प्रयास करना जरूरी है, फिर चाहे आप जीतें या हारें। अब देखना ये है कि सफर कितना हसीन होगा, उम्मीद है फिर मिलेंगे। सागर ने अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में पापोन के गाए गाने को भी लगाया है। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि ”मर भी गया अगर, मरने का गम नहीं, देख ज़रा मेरा हौसला, मुझको डरा सके…तुझमें वो दम नहीं…सुन ले जहां मेरा फैसला…।”

सागर अपने अन्य साथी के साथ दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में अफरातफरी मचा दी, जिसे सांसदों ने पकड़ लिया। वर्ष 2001 में संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी पर सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए दो व्यक्ति सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए और ‘कैन’ से पीला धुआं उड़ाते हुए नारेबाजी की, जिन्हें बाद में सांसदों द्वारा पकड़ लिया गया।

सागर के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह दिल्ली में एक ‘विरोध-प्रदर्शन’ में शामिल होने के लिए दो दिन पहले लखनऊ स्थित अपने घर से चला गया था। हालांकि परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाज नहीं था कि वह संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना में शामिल होने के लिए जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सागर का परिवार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि सागर हाल ही में बेंगलुरु से लखनऊ लौटा था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ”वह ई-रिक्शा चलाता था।”

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights