सहारनपुर(मनीष अग्रवाल)। जनपद की जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात संजीव कुमार की सख्त पैरवी के चलते हुई गाजियाबाद में चार हत्या करने वाले अय्यूब को गाजियाबाद कोर्ट द्वारा सुनाई फांसी की सजा।
2021 में अपने ताऊ ताई दो भाई समेत 4 लोगो की गोली मार हत्या कर क्षेत्र मचाई थी सनसनी, हत्या कर हो गया था अय्यूब फरार।
अपने ताऊ से मांग रहा था पैसा उधार, पैसा ना मिलने पर ताऊ के परिवार को रात के अंधेरे में उतार दिया था मौत के घाट।
गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का था घटना क्रम।
उस समय के तत्कालीन SSI संजीव कुमार ने लगाई थी इसमें चार सीट
आपको बता दें अब वर्तमान में संजीव कुमार सहारनपुर जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक के पद पर है।