इंदौर। जी-20 सम्मेलन को लेकर आज शहर में दो कार्यक्रम हुए हैं। सुबह 56 दुकान से वॉक का आयोजन किया गया तो वहीं रेसीडेंसी कोठी से बाइक रैली निकाली गई। इसे अवेयरनेस राइड का नाम दिया गया। 56 दुकान पर महापौर ने वॉक को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही पर्यावरण मित्र चैलेंज की युवाओं ने शपथ ली, जो कि कल हरियाली महोत्सव के तहत पौधे लगाएंगे।
शहर में जी-20 सम्मेलन 19 से 21 जुलाई तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने जा रना है। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान आएंगे। श्रम और रोजगार विषय को लेकर हो रही जी-20 के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके चलते आज सुबह 56 दुकान से वॉक का आयोजन किया गया। वॉक को हरी झंडी महापौर पुष्य मित्र भार्गव और निगमायुक्त हर्षिता सिंह ने दिखाई।
56 दुकान से शुरू हुई यह वॉक लेंटर्न चौराहे होते हुए पुन: 56 दुकान पर लौटी। यहां पर महापौर भार्गव ने वॉक में शामिल हुए 500 से अधिक युवाओं को पर्यावरण मित्र अभियान के तहत पर्यावरण मित्र चैलेंज की शपथ दिलाई। साथ ही कल होने वाले हरियाली महोत्सव में शामिल होने की अपील की है। वॉक से पहले 56 दुकान पर हल्की बूंदाबादी के बीच इंदौरियंस ने जुंबा डांस कर बारिश को एंजॉय किया।
जी-20 को लेकर रेसीडेंंसी कोठी से एक अवेयरनेस राइड आयोजित की गई। इसमें अलग-अलग बाइकर्स ग्रुप शामिल हुए। यह बाइक रैली रेसीडेंसी कोठी से एमवाय अस्पताल, गीता भवन चौराहा होते हुए एमजी रोड और फिर रीगल तिराहा, रिवर साइड रोड से पंढरीनाथ, क्लेक्टोरेट तिराहे से महू नाका होते हुए राऊ तक पहुंची जहां समापन हुआ।
जी-20 सम्मेलन में शामिल होने वाले मेहमानों का स्वागत सत्कार भारतीय परपंरा के अनुसार किया जाएगा। इसके चलते मेहमानों को तिलक लगाकर पगड़ी और पुष्पहार पहनाया जाएगा। मेहमानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर डॉक्टरों की एक टीम भी आयोजन स्थल पर तैनात रहेगी। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, क्योंकि अतिथियों का आने का सिलसिला 17 जुलाई से शुरू हो जाएगा। आयोजन को लेकर प्रशासन ने शहर के अलग-अलग स्कूलों में छात्रों को भी जानकारी दी जाएगी। कहीं व्याख्यान एवं स्लाईड शो के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तो कहीं विद्यार्थियों को जी-20 समिट के महत्व से अवगत कराया जा रहा है।