ये ट्वीट समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने ट्वीटर एकाउंट से किया था। इस ट्वीट में तीसरे नंबर पर बाहुबली धनंजय सिंह का नाम है। वे जदयू के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हैं। हम आपको क्यों बता रहे हैं आइए अब आपको बताते हैं।
25 अप्रैल को धनंजय सिंह ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा, लखनऊ एयरपोर्ट पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी के आगमन पर उनका स्वागत करते हुए साथ में @samajwadiparty के नेता मा. @shivpalsinghyad जी भी उपस्थित रहे।
अब सवाल उठता है कि जिस धनंजय सिंह के लिए अखिलेश बार-बार सवाल उठाते हैं। उसी धनंजय सिंह को अपराधी बताते हैं। उन्हीं धनंजय सिंह की शिवपाल सिंह से मुलाकात हो रही है। जदयू प्रमुख और बिहारी के सीएम नीतीश कुमार अखिलेश यादव से मिल रहे हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव की पिच तैयार कर रहेे हैं।
5 जनवरी 2022 को भी अखिलेश यादव ने धनंजय सिंह पर ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा, भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह।”
एक तरफ अखिलेश यादव माफिया की लिस्ट जारी कर योगी सरकार को घेर रहे हैं। दूसरी तरफ अखिलेश यादव के चाचा माफियाओं के साथ मिल रहे हैं। अखिलेश एक तरफ जदयू के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय सिंह को माफिया और बलात्कारी बता रहे हैं। दूसरी तरफ उसी जदयू के प्रमुख के साथ गलबिहयां कर रहे हैं। अखिलेश यादव का यह दोहरा चरित्र बताता है।