उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में एक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर एक युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। दोनों करीब तीन साल तक एक दूसरे से मिलते जुलते रहे और बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया।
युवक द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद नाराज युवती सीओ कार्यालय में पहुंच गई और युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण और दुष्कर्म से संबंधित तहरीर दी। पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद क्षेत्राधिकारी द्वारा युवक को बुलाया गया।
युवक और युवती दोनों तथा दोनों के परिजन क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुंचे और काफी देर तक दोनों पक्षों में बातचीत हुई उसके बाद दोनों के परिवार के लोग भी शादी के लिए तैयार हो गए। ऐसे में तुरंत समीप में स्थित एक मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए और शादी संपन्न हो गई।
दरअसल, यह पूरा मामला चंदौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र का है। बबुरी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले चंदन यादव के मौसी की ससुराल सैयदराजा थाना क्षेत्र के बुझारत की मड़ई इलाके में है। चंदन अक्सर अपनी मौसी के घर आता जाता रहता था।
बताया जा रहा है इस दौरान मौसी के पड़ोस के ही रहने वाले राजेश यादव की बेटी खुशी यादव से उसे प्यार हो गया। खुशी यादव से शादी करने की बात कह कर चंदन ने पिछले तीन सालों तक उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया। अब शादी करने के लिए खुशी ने दबाव बनाया तो वह शादी करने से इनकार करने लगा था।
खुशी द्वारा बताया गया कि चंदन ने कहा कि वह शादी करना चाहता है लेकिन उसके परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में चंदन के रवैया से नाराज खुशी यादव गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के कार्यालय में पहुंची।
कार्यालय में पहुंच कर उसने चंदन यादव के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी ने पूरे मामले को समझा और खुशी तथा चंदन के परिवार वालों से बात करने के साथ ही दोनों परिवारों को कार्यालय में बुलवाया।
कार्यालय में पहुंचने के बाद दोनों पक्षों से क्षेत्राधिकारी ने बात की और उन्हें पूरा मामला बताया गया। ऐसे में दोनों के परिजनों द्वारा शादी की रजामंदी दी गई। ऐसे में रेलवे कालोनी में स्थित घोंघरी बाबा मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।
इस शादी को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है। लोगों का कहना है कि जो युवती युवक के खिलाफ दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कर रही थी थोड़ी ही देर में उसने उसी युवक से शादी कर ली। वहीं क्षेत्राधिकारी द्वारा कराए गए कार्य के भी काफी सराहना हो रही है।