मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हड़ताली बिजली कर्मचारियों को शाम 6:00 बजे तक काम पर लौटने का नोटिस देने के बाद मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने हड़ताली कर्मचारियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर में भी 10 संविदा कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने का प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी समेत पूरा जिला प्रशासन बिजली आपूर्ति सुचारु करने में लगा हुआ , सभी स्थानीय फाल्ट ठीक कर दिए गए है लेकिन 132 से आ रही आपूर्ति में व्यवधान है जिसको जल्द ठीक कराने का प्रयास चल रहा है।
जिन बिजली कर्मचरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी है उनमे गुलजार अहमद, शहजाद अहमद, बाबू कुमार,नवनीत कुमार, भवनीश कुमार, प्रताप कुमार, कृष्णपाल, सचिन कुमार,सनेज और जगरोशन लाल शामिल है जिनके खिलाफ शहर कोतवाली में एसडीएम सदर द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 165/ 23 दर्ज करा दिया गया है।