सहारनपुर (मनीष अग्रवाल)। जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नये सडक दुर्घटना कानून के विरोध में अनुबन्धित व जिले के बस यूनियनों द्वारा दिनांक 01 से 30 जनवरी तक हडताल घोषित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गई। जनपद में हडताल के कारण जनसामान्य के दैनिक कार्यों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव एवं समाधान पर विचार विमर्श किया गया ।डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा सभी यूनियन के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों से अपील की गई कि वर्तमान में ठंड व कुहरे का प्रकोप है जनसामान्य को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके दृष्टिगत सभी अधिकारी व पदाधिकारी प्रयास करें और जनसामान्य से अपील करें कि किसी प्रकार पैनिक होने की आवश्यकता नही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समाधान खोजने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी निर्देश दिये गये कि एम्बुलेंस सेवा या अन्य आवश्यक सेवा किसी भी प्रकार से बाधित न हो इसके लिये विशेष प्रयास किये जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ऑउटलेट डीलरों पैट्रोल पम्पों के मालिकों को निर्देश जारी करें कि जनपद में आवश्यक व्यवस्था किसी प्रकार से भी बाधित न हो इसके लिये नियमान्तर्गत पैट्रोल व डीजल पम्पों पर आरक्षित रखा जाये। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं संबंधित सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर विशेष निगरानी रखें और वाहन चालकों व परिचालकों की हडताल के कारण जनता में किसी प्रकार की भ्रान्ति न हो। उन्होंने कहा कि कानून देश की माननीय लोक सभा द्वारा पारित किया गया है। कानून के प्राविधान अभी तक लागू नही हो पाये है । कानून लागू होने के पश्चात ही इसका स्वरूप परिभाषित किया जा सकेगा। इसलिए वर्तमान में पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सभी अधिकारी आपस में समन्वय व आवश्यक बैठक आहूत कर इसी आशय की अपील जनसामान्य से करें।
जनपद सहारनपुर में ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष ब्रित चावला द्वारा बताया गया कि सभी बस यूनियन और ट्रक यनियन के पदाधिकारियों एवं सम्बन्धित परिवहन चालकों, परिचालकों के साथ बैठक की जायेगी। बैठक में हडताल वापस लिये जाने हेतु हल निकालने का प्रयास किया जायेगा। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद में लगभग 1200 माल वाहक गाडी एवं 300 बसे प्रतिदिन संचालित होती है।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में रोडवेज बसों के जो पचालक व परिचालक हडताल पर चले गये है, उनसे अपने कार्य पर वापस आने हेतु अपील की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, पुलिस अधीक्षक यातायात सिद्धार्थ वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना दिव्येदी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं ट्रास्पोर्टर उपस्थित रहे।